Latest Breaking

Sunday 29 July 2018

रेलवे RAILWAY ALP & TECHNICIAN/group D 2018 का exam सेंटर । date ।shifts कैसे बदले



रेलवे RAILWAY ALP & TECHNICIAN 

2018 ka mark
यहाँ देखें Click here

GROUP D date । shifts कैसे बदले

रेलवे के लोको पायलट परीक्षा के सेंटर जो  छात्रों को मिला है वो अन्याय है , कोई औरंगाबाद  से भुवनेश्वर , गया से इंदौर , सिवान से हैदराबाद, पटना से भोपाल ,आरा से भुवनेश्वर है, इस हालात में  400 rs  लौटाएंगे और छात्रों से 2000-3000 खर्च कराएेगे
इसके विरोध हमारे अधिकांश राज्य  के छात्रो को यह जानकर हैरानी होगी कि एक ऑप्शंस और  है जिससे
 RRB को हम अपनी प्रॉब्लम बताये और वह सोचने पर मजबूर हो जाय की सच मे एग्जाम सेंटर दूर बनाने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा

Railway ALP Previous Year question

 ALP Previous Year question

तो चलिए बताते है यह सब कैसे करना है -:

"सबसे पहले RRB Website जहा से अपने फॉर्म भरने के लिए अप्लाई किया था उसी RRB BOARD से आपको Login करना होगा (रेजिस्ट्रेशन और dateofbirth से)और  नीचे हेल्प डेस्क का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करने पर एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे नीचे लिखा होगा click here to raise new query पर क्लिक करे जिससे एक दूसरे पेज खुलेगा जैसा नीचे दिया गया है


अब आप को करना है
1- problem category को select करना है -examination details related

2- दूसरे में अपनी परेशानी बतानी होगी
उसी से रिलेटेड स्टेटमेंट लिख कर submit पर क्लिक कर देना है

रेलवे बोर्ड ने बताया परीक्षा केंद्र दूर बनाने का कारण


Railway ALP Previous Year Cut-Off

जिससे रेल मंत्री सेंटर बदल दे। या  ट्रैन किराया फ्री कर दे नही तो स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करे। पूरे विद्यार्थी गण से अनुरोध है कि अपना थोड़ा समर्थन करे।जो, इतना करने के बाद जो जितना शेयर कर सकता है करे ताकि हमारी समस्याएं को सुना जा सके ।।जहां हो वहॉ पे अपऩी नजदिकी  को और  सारे गु्प मे फैला दे ताकी सभी को पता हो सके🙏🙏🙏🙏🙏

 ।। UPSSSC TUBEWELL OPERATOR EXAM date ।।

SEE ALP TEST


No comments:

Post a Comment